कवर्धा (अभिषेक वर्मा): उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज गुरुवार को जिला कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में राज्य तथा केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रम एवं कबीरधाम जिले के समग्र विकास के लिए विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेकर पूर्व में दिए गए निर्देशों के प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने बैठक में जिले के विभिन्न विभाग के अधिकारियों को दिए गए निर्देशों पर प्रगति लाने के निर्देश दिए। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि सभी अधिकारी सुनिश्चित करें कि राज्य और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएँ पूरी पारदर्शिता और दक्षता के साथ क्रियान्वयन हों। उन्होंने जोर देकर कहा कि इन योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुँचना चाहिए और विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भट्ट, जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट, कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे, वन मंडलाधिकारी श्री शशिकुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओं श्री संदीप कुमार अग्रवाल सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।