कवर्धाछत्तीसगढ़जन सेवान्यूज़पंडरियापांडातराईबोड़ला

छात्राओं ने बाउंड्रीबाल और कक्षा की मांग की, कॉलेज में बुनियादी सुविधाओं की कमी

कवर्धा, जिला कबीरधाम – शासकीय राजमाता विजया राजे सिंधिया कन्या महाविद्यालय, कवर्धा के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज में बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर आवाज उठाई है। कॉलेज की प्रिंसिपल, डॉ. तिगा ने बताया कि यहां छात्रों को अध्ययन के लिए पर्याप्त कक्षाएं नहीं हैं और साथ ही कॉलेज परिसर में बाउंड्रीवाल का भी अभाव है। इसके अलावा, छात्र पीजी और एम.कॉम की पढ़ाई के विकल्प की भी मांग कर रहे हैं।

 

कॉलेज प्रबंधन ने कई बार इन समस्याओं को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया है, लेकिन अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है। एनएसयूआई के प्रदेश सचिव, आनंद चंद्रवंशी ने कहा, “हम अपने संगठन की ओर से क्षेत्रीय विधायक और गृह मंत्री तथा डिप्टी सीएम से मिलकर इन समस्याओं को हल कराने की मांग करेंगे।”

 

कॉलेज प्रशासन और छात्र संगठन का कहना है कि बाउंड्रीवाल और कक्षाओं की कमी के कारण छात्रों को पढ़ाई में मुश्किलें आ रही हैं और कॉलेज की सुरक्षा पर भी असर पड़ रहा है। छात्र संगठन जल्द से जल्द इन समस्याओं के समाधान की मांग कर रहा है ताकि कॉलेज में शैक्षणिक वातावरण को बेहतर बनाया जा सके।

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page