कबीरधाम जिला के विद्यार्थियों के हक के लिए हमेशा आवाज़ बुलंद करने के साथ विद्यार्थियों के सहायता करने वाले तुलसी यादव को एबीवीपी छत्तीसगढ़ प्रांत का स्टूडेंट फॉर सेवा SFS का प्रदेश संयोजक बनाया गया है इस नवीन दायित्व मिलने पर उसाहित कार्यकताओं ने तुलसी यादव का पांडातराई महाविद्यालय किया स्वागत वे इस दायित्व मिलने से पहले पहले पांडातराई नगर मंत्री प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दायित्व का निर्वाहन कर चुके हैं। तुलसी यादव लागतार जनजाति क्षेत्रों और कई धार्मिक स्थलो में सेवा कैंप के माध्यम से विद्यार्थियों को सेवा कार्य मे जोड़कर सेवा कार्य को बढ़ावा देते आ रहे, वही गजाधर वर्मा पीजी कॉलेज कवर्धा के कई मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और कई छात्र हितो की लडाई लड़ी है कवर्धा में छात्र नेतृत्व का प्रमुख चेहरा है। मानस मिश्रा विधार्थी हितों को लेकर और संगठन के कार्यों को लेकर सोशल मीडिया पर हमेशा सक्रिय रहते हैं और कबीरधाम जिला का काफी सक्रिय कार्यकर्ता भी है। गत दिवस राजनादगांव में हुए छत्तीसगढ़ का 57वां प्रदेश अधिवेशन में प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल जी ने नवीन प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा किया गया। जिसमें से कबीरधाम जिले के तीन सक्रिय कार्यकर्ताओ को जिन्होंने अपने अपने क्षेत्रों में कई मुद्दों और विद्यार्थी हितों में हमेशा सक्रीय रहते हैं अजय साहू, उदय तिवारी, ईश्वर वर्मा को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य की दायित्व दिया गया है। इन प्रमुख कार्यकताओं को नवीन दायित्व मिलने पर कबीरधाम जिले के कार्यकताओं और विद्यार्थियों में काफी हर्ष का माहौल है।