बोड़ला- छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रांतीय आह्वान पर आंदोलन के चौथे चरण में 11 नवंबर को प्रदेश के सभी विकासखंडों में ज्ञापन सौंपा गया। इसी तारतम्य में विकासखंड बोड़ला में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व(SDM) बोड़ला को मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, मंत्री, विभागीय अधिकारियों के नाम ज्ञापन सौंपा गया। सौंपे गए ज्ञापन में मोदी के गारंटी के तहत, सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर कर, समस्त एल बी संवर्ग को क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान किया जावे। समतुल्य वेतनमान (पुनरीक्षित वेतनमान ) में सही वेतन का निर्धारण कर 1.86 के गुणांक पर वेतन निर्धारण किया जावे। पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुए समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग के पुरानी पेंशन को निर्धारित करें एवं भारत सरकार द्वारा 2 सितंबर 2008 को जारी आदेश के समान 33 वर्ष में पूर्ण पेंशन के स्थान पर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन का प्रावधान किया जावे। माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा पारित निर्णय दिनांक 28/02/2024 के तहत सभी पात्र एल बी संवर्ग के शिक्षको के लिए क्रमोन्नति/समयमान का विभागीय आदेश किया जावे। शिक्षक व कर्मचारियों को केंद्र के समान 01 जुलाई 2024 से 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाये तथा जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्ते के एरियर राशि का समायोजन जीपीएफ/सीजीपीएफ खाता में किया जाए।मांग पूरा नही होने पर आंदोलन के आगामी में
12 नवंबर से 24 नवंबर के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक को मांग पत्र सौपा जाएगा।
25 नवम्बर 2024 को इंद्रावती से महानदी भवन मुख्यालय तक पैदल मार्च कर मांग पत्र दिया जाएगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में रामकुमार वर्मा ब्लॉक संचालक, गोकुल जायसवाल ब्लॉक संचालक , धर्मु दास कुर्रे ब्लॉक संचालक, शरद कुमार वर्मा, जगजीवन हठीले, अशोक कुमार निषाद, कमलेश लाँझी, शिवकुमार वर्मा, राजू वर्मा, विभीषण वर्मा, रामानुज साहू, सूरज पाली, चतुरराम चंद्रवंशी, घुरवा राम नेताम, प्रहलाद तिलकवार,राजू वारते राजकुमार डहरिया सहित सभी शिक्षक एल बी संवर्ग उपस्थित रहे।