कवर्धाछत्तीसगढ़न्यूज़

बीरेश्वर आश्रम रक्से में 21 जुलाई को मनाई जाएगी गुरुपूर्णिमा व सतसंग सम्मेलन….

कवर्धा. गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ग्राम रक्से जिला कबीरधाम में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वामी महर्षि मुक्तानंद जी के कृपा पात्र शिष्य स्वामी बीरसिंह महाराज जी के अनुयायियों के द्वारा गुरु पूर्णिमा 21 जुलाई को हर्षोल्लास से मनाया जा रहा । ग्राम रक्से के आसपास क्षेत्रीय सत्संगी सहित छत्तीसगढ़ अंचल के विभिन्न क्षेत्रों से वक्ता व श्रोताओं का बहुत ही सुंदर सम्मेलन होता है, जो इस वर्ष भी सम्पन्न होने जा रहा है।

 

मुख्य वक्ता के रूप में कांकेर जिले के ग्राम उड़कुड़ा से सन्त फ़क़ीर राम साहू का आगमन हो रहा जिनका उक्त दिवस दोनो पहऱ प्रवचन सुनने का सौभाग्य समस्त सत्संगियों को मिलेगा।

 

गुरु परंपरा की इतिहास को सहेज कर रखने वाले वीरेश्वर आश्रम रक्से के समस्त सदस्य गण एवं पदाधिकारी की लगन व गुरु निष्ठा के चलते साल में दो बार बीरेश्वर आश्रम रक्से के माध्यम से ऐसा महोत्सव संपन्न होता है।

 

इस समिति के अध्यक्ष घासीराम निषाद, उपाध्यक्ष कन्हैयालाल गंधर्व , कोषाध्यक्ष श्री मोहन राम साहू , संरक्षक श्री सालिक राम मरकाम, प्रह्लाद निषाद, संयोजक भागवत राम साहू, सचिव घनश्याम साहू, मीडिया प्रभारी श्री राम दत्त साहू पिंटू पटेल एवं समिति के समस्त सदस्यों का भरपूर योगदान इस महोत्सव में प्राप्त हो रहा है।

21 जुलाई दिन रविवार को सुबह 8:00 बजे से गुरु पूजा व आरती का कार्यक्रम संपन्न होगा सुबह 10:00 से 1:00 बजे तक संत श्री फकीर राम साहू उड़कुड़ा के माध्यम से प्रवचन होगा फिर दोपहर 1:00 बजे भोजन अवकाश उसके बाद दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 तक पुनः मानस संत श्री फकीर राम साहू उड़कुड़ा के माध्यम से प्रवचन संपन्न होगा। तत्पश्चात आकाशवाणी कलाकार श्री प्रहलाद निषाद का पंडवानी कार्यक्रम भी संपन्न होगा।

समस्त सत्संगियों श्रद्धालुओं को बीरेश्वर आश्रम रक्से की ओर से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील किया गया है।

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page