
छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री एवं कबीरधाम जिले के गौरव श्री भैया विजय शर्मा जी का आज 19 जुलाई को जन्मदिन है। इस विशेष अवसर पर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 08 के सभापति राजकुमार मेरावी की ओर से उन्हें हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं दी गई हैं।
“छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री श्री भैया विजय शर्मा जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं ढेरों बधाइयाँ।”** — राजकुमार धुर्वे
राजकुमार धुर्वे ने कहा:
“बस्तर जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आपने शांति और विकास की राह प्रशस्त की; और भोरमदेव जैसे पावन धाम को नई पहचान देकर पूरे जिले काबिल-ए-गौरवान्वित किया है।”
उन्होंने आगे जोड़ा:
“शिवभक्त काँवरियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा के दौरान रचा गया वह ऐतिहासिक पल, और 146 करोड़ रुपए की परियोजना स्वीकृति द्वारा भोरमदेव को भव्य एवं दिव्य स्वरूप प्रदान करने का आपका प्रयास, पूरा बोड़ला अंचल के लिए गर्व का विषय है।”
इस शुभ दिन पर, जिला पंचायत सभापति राजकुमार मेरावी और समस्त जिला पंचायत कबीरधाम परिवार उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा जी को उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु, और राजनीतिक जीवन में लगातार सफलता की हार्दिक मंगलकामनाएँ देते हैं।