कवर्धाछत्तीसगढ़न्यूज़राजनीति

नेऊरगांव खुर्द को मिली डिजिटल सुविधा की बड़ी सौगात, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का आभार….

नेऊरगांव खुर्द: ग्राम पंचायत नेऊरगांव खुर्द को डिजिटल क्रांति की दिशा में एक बड़ी सौगात मिली है। माननीय उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा जी की विशेष पहल पर अब पंचायत स्तर पर ही ग्रामवासियों को ऑनलाइन सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे वृद्धजन, महिलाएं और आम नागरिक बिना दफ्तरों के चक्कर लगाए, सीधे पंचायत भवन से ही विभिन्न योजनाओं व सेवाओं का लाभ ले सकेंगे।

 

इस नई पहल के तहत 42 ग्राम पंचायतों को डिजिटल सुविधा योजना में शामिल किया गया है, जिसमें नेऊरगांव खुर्द को भी स्थान मिला है। इस ऐतिहासिक कदम से गांव की तरक्की की राह और आसान हो गई है।

 

इस अवसर पर ग्राम पंचायत नेऊरगांव खुर्द सरपंच नेमसिंह धुर्वे और उपसरपंच कुलदीप चंद्रवंशी ने माननीय विजय शर्मा जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा, “हम सभी ग्रामवासियों की मेहनत और लगन को देखते हुए यह सौगात मिली है। इसके लिए हम श्री विजय शर्मा जी के आभारी हैं।”

 

गांव में डिजिटल सेवा केंद्र की शुरुआत से अब सरकारी योजनाओं, पेंशन, बैंकिंग, प्रमाण पत्र, और अन्य सुविधाओं की उपलब्धता पंचायत भवन से ही संभव हो सकेगी। इससे गांव में समय और संसाधनों की बचत होगी, और पारदर्शिता भी बढ़ेगी।

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page