कवर्धाछत्तीसगढ़न्यूज़पंडरियापांडातराईबोड़ला

निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना की 99 सायकिलें वितरित

कवर्धा: छात्राओं को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा कक्षा 9 वीं की गरीब तथा वंचित वर्ग के छात्राओं को निशुल्क सायकिलें वितरित की जाती है। इसी के तहत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय कचहरी पारा कवर्धा में नगरपालिका कवर्धा के अध्यक्ष मन हरण कौशिक तथा भाजपा के नगर मण्डल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी के मुख्य आतिथ्य में दिनांक 22/10/2024 को 99 सायकिलें वितरित की गई। संस्था के प्राचार्य द्वारा छात्राओं के लिए सायकल स्टेण्ड की मांग की गई जिस पर नगरपालिका अध्यक्ष ने बतलाया कि विद्यालय सामने स्थित पानी टंकी के नीचे बाउण्ड्रीवाल का निर्माण बहुत जल्द करा दिया जाएगा जहां पर इस विद्यालय की छात्राएं अपनी सायकिलें रखा करेंगी।

सायकल वितरण के इस कार्यक्रम में संस्था के विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अजय गुप्ता के अतिरिक्त सदस्य गण मनोज गुप्ता, सनत तिवारी, संजय मिश्रा, सालिकराम निर्मलकर, अश्वनी देवांगन, शंभू देवांगन, नीलकमल शाण्डिल्य, तोप सिंह नेताम सहित विद्यालय के सभी शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित थीं। सायकिल पाकर प्रसन्न चित्त छात्राओं को चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी जी ने बेहतर पढ़ाई करके स्वयं एवं माता-पिता एवं विद्यालय का नाम रोशन करने का आह्वान किया।

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page