Raipurछत्तीसगढ़न्यूज़

मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा मनाया गया स्वच्छता कार्यक्रम….

सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं आध्यात्मिक धर्मगुरु परम पूज्य सदगुरुदेव सतपाल महाराज की प्रेरणा से मानव उत्थान सेवा समिति रायपुर जिला, छत्तीसगढ़ द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार गांधीजयंती के अवसर पर विभु सत्संग आश्रम अम्रपाली सोसायटी रायपुर के प्रभारी महात्मा दीप्ति बाई जी के कुशल मार्गदर्शन में स्वच्छता_ही_सेवा_2024 पखवाड़ा के अंतर्गत पचपेड़ी नाका मुख्य मार्ग रायपुर एवं आर. एम. एस. कॉलोनी टगोर् नगर रायपुर में माननीय देवेंद्र यादव, पार्षद शहीद पंकज विक्रम वार्ड क्रमांक 58 तथा एमआईसी सदस्य नगर निगम रायपुर एवं गुरु नारायण यादव, डी.एस.पी. पुलिस मुख्यालय रायपुर की गरिमामयी उपस्थिति में वृहद सफाई अभियान चलाया गया।

जिसमें समिति के कार्यकर्ता डॉ पी. एल. तारक मानव उत्थान सेवा समिति छत्तीसगढ़ प्रदेश संगठन सचिव, अनीश दीवान जिला प्रधान, यशवंत विनायक जिला सचिव, योगेंद्र देवांगन शाखा प्रधान, अनिल रेगे प्रचार सहायक, लकेश्वर साहू शाखा सचिव, जितेंद्र निषाद शाखा कोषाध्यक्ष,श्रीमती विजयलक्ष्मी साहू जिला प्रमुख मानव सेवा दल, खोमेंद्र साहू जिला संयोजक, येमलाल साहू जिला प्रशिक्षक, धनेश्वरी, सीमा , सरिता, ज्योति, प्रभु राम, बलराम कृष्णा,अर्जुन, गजानन, बती यादव एवं यूथ विंग के कुमुद, भोज, किशन, सृष्टि, पूर्वा, वेदांत, चंद्रकांत, आध्या, मुस्कान आदि का सहयोग सराहनीय रहा। उपरोक्त समाचार की जानकारी सत्य प्रकाश मीडिया प्रभारी मानव उत्थान सेवा समिति जिला रायपुर द्वारा प्राप्त हुई।

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page